SBI Scheme: की इस स्किम में करे निवेश मिलेगा बेहतरीन पैसा , आखरी तारीख से पहले करना होगा ये काम

SBI Scheme: अब एक ऐसी स्कीम भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से चलाई जा रही है. जो हर किसी व्यक्ति को पैसा कमाने का ऑफर दे रही है. आप भी एसबीआई की स्कीम का फायदा उठाने का सपना साकार कर सकते हैं. हाल ही में एसबीआई बैंक की तरफ से एक धाकड़ स्कीम लांच की गई है. जिसमें कि आप निवेश करके मौके पर चौका मार सकते हैं.

FotoJet 23 compressed

यह स्कीम बैंक की एक स्पेशल एफडी स्कीम है. जिस से जुड़ कर आप अपनी जमा राशि अर्थात रकम को बढ़ा सकते हैं. एसबीआई द्वारा निकाली गई इस इस स्किम की आखरी तारीख नजदीकिक आ गई है . इस तारीख से पहले आपको यह सब काम करना होगा. यदि आपने थोड़ी सी भी देरी की तो यह मौका आपके हाथों से निकल जाएगा.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SBI Scheme से जुड़ी जरूरी बातें

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निकाली गई इस स्कीम का नाम अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम है. यह स्कीम हर किसी का दिल जीत रही है. इस स्कीम की शुरुआत 12 अप्रैल 2023 को की गई थी. इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त 2023 है. आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख जून महीने मे थी. एसबीआई ने बढ़ाकर अगस्त महीने तक कर दी है. यह इसलिए बढ़ाई गई है ताकि आप इससे जल्दी से जुड़ सकें.

अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम जो कि एसबीआई द्वारा निकाली गई है. यह 400 दिन के लिए होती है. आप इसमें निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एसबीआई बैंक की किसी भी शाखा या नेट बैंकिंग या एसबीआई के योनो ऐप के जरिए अपनी एफडी को बुक करने का काम कर सकते हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि इस स्कीम में आम ग्राहकों को 7.1 प्रतिशत सीनियर सिटीजन को 7.6 प्रतिशत के रूप में ब्याज दिया जाता है. इसके साथ-साथ कस्टमर को एसबीआई प्रत्येक महीने तथा तिमाही और छमाही पर इंटरेस्ट देने का काम करता है.

IDBI ने भी निकाली यह स्कीम

देश के एक और बैंक आईडीबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम निकाली है. इसमें निवेशक 375 दिनों और 444 दिनों के लिए एफडी ओपन कराने का अपना सपना साकार कर सकते हैं. इसके स्पेशल एफबी का नाम अमृत महोत्सव एफबी है. यदि आप एफबी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो 15 अगस्त 2023 तक आप निवेश कर सकते हैं. इसमें एनआरई और एनआरओ को 7.15% के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 7.65% का ब्याज दिया जाएगा

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

2 thoughts on “SBI Scheme: की इस स्किम में करे निवेश मिलेगा बेहतरीन पैसा , आखरी तारीख से पहले करना होगा ये काम”

Leave a Comment