भिवानी :- भिवानी से हरिद्वार और सालासर जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।हरियाणा परिवहन विभाग ने भिवानी जिले से सालासर और हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
भिवानी से इन रूट पर सीधी बस सेवा शुरू होने से हजारों लोगों को सफर करने में आसानी होगी और यात्रियों को बस में हर तरह की सुविधा दी जाएगी।
भिवानी से हरिद्वार और सालासर के लिए शुरू हुई बस सेवा
भिवानी बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए दो बसों का संचालन किया गया है। वहीं सालासर बालाजी मंदिर जाने के लिए भिवानी डिपो से पानीपत डिपो की बस से सीधी सुविधा दी जाएगी। इन बसों के संचालन से हजारों श्रद्धालुओं को फायदा होगा।
भिवानी से हरिद्वार के लिए पहली बस सुबह 9:00 बजे रवाना होगी, वहीं दूसरी बस सुबह 11:00 बजे चलेगी। सालासर के लिए पानीपत डिपो की बस वाया भिवानी होते हुए सालासर पहुंचेगी। यह बस सुबह 11:00 बजे भिवानी से रवाना होगी। सीधी बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा ।इन बसों में यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा।