मुजफ्फरनगर :– उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को हरियाणा परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। इस पूरे मामले की खबर पुलिस को दी गई।
पुलिस क्षेत्राधिकार अमरदीप मौर्य ने बताया है कि कैराना थाना क्षेत्र में बायपास मार्ग पर एक हरियाणा परिवहन की बस काफी तेज रफ्तार से आ रही थी जिसकी टक्कर एक मोटरसाइकिल से हो गई और मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
हरियाणा परिवहन की बस और मोटरसाइकिल की टक्कर से तीन युवक की मौत
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे ,जिसमें असीम 19 वर्ष, आसिफ 20 वर्ष और आसिफ रफीक 22 वर्ष के थे। दुर्घटना के समय तीनों ही व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हरियाणा रोडवेज का चालक टक्कर मारकर वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस अभी चालक की जांच में जुटी है ।वही तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।