रेवाड़ी :– ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों की कमी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कनीना कोसली के लिए केवल दो ही बसों का संचालन हो रहा है। वही कोसली से डही के लिए तो एक भी बस नहीं है। नाहर गांव से पर्याप्त बस न मिलने से ग्रामीण और विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए बड़े में नई बसों को शामिल करने के लिए अधिकारियों से मांग की गई है।
बसों की कमी के कारण यात्री हुए परेशान
हरियाणा के रेवाड़ी शहर से खबर आई है कि यहां पर बसों की कमी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बहुत से ऐसे रूट है जहां पर एक भी बस का संचालन नहीं होता है। नाहर गांव ब्लॉक का सबसे बड़ा गांव है। यहां तहसील ब्लाक कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय पुलिस पोस्ट बैंक बिजली जैसे सभी कार्यालय हैं। यहां पर हर रोज हजारों लोग अपनी ड्यूटी के लिए और हजारों विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आते हैं। लेकिन बस का संचालन न होने से इन सभी लोगों को परेशानी होती है।
नई बसों की कि गई मांग
नाहर से रोहतक झज्जर चंडीगढ़ दादरी भिवानी गुरुग्राम महेंद्रगढ़ रेवाड़ी नारनौल के लिए सीधी बस सेवा चलाई जाती थी ,जिससे कर्मचारी व विद्यार्थियों को फायदा होता था। अब इन रूट पर से सभी बसों को बंद कर दिया गया है जिससे विद्यार्थियों और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाबुल से रेवाड़ी कोसली जाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है।
यहां बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। लेकिन शाम के समय पर्याप्त बस न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने 30 नई बस के लिए डिमांड भेजी गई है। उम्मीद है जल्द ही यह बस बेड़े में शामिल की जाएगी ।
वैसे तो रोडवेज को करीब 177 बस की जरूरत है। फिलहाल बड़े में केवल 148 बस है। नई बस मिलने के बाद यात्रियों के लिए उन सभी रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा जहां पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है। फिलहाल बेड़े में पलवल से 10 बसों को शामिल किया जाएगा जिससे कुछ राहत मिलेगी।