करनाल :- हरियाणा के कुछ जिलों में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा ।इसके लिए बस अड्डे पर नई इलेक्ट्रिक बस टर्मिनल बनाने की तैयारी की जा रही है।करनाल की करण नगरी की बात करें तो यहां भी लोगों के लिए जल्द शहरी एवं इलेक्ट्रिक बस अड्डे की सौगात दी जाएगी।
परिवहन विभाग की तरफ से इंद्री रोड स्थित नए बस अड्डे के पीछे इलेक्ट्रिक बस टर्मिनल निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीबन 15 करोड रुपए खर्च होंगे। यह टर्मिनल 4.5 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इससे पहले यह इलेक्ट्रिक टर्मिनल सेक्टर 12 के मैदान में बनाने के लिए योजना तैयार की थी। लेकिन जमीन के तकनीकी पेंच अड़ने से इस जगह के प्रस्ताव को रद्द किया गया।
करनाल में जल्द बनेगा इलेक्ट्रिक एवं शहरी बस अड्डा
इलेक्ट्रिक एवं शहरी बस अड्डा बनने के बाद आसपास के रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। शुरुआत में बस अड्डे पर केवल पांच इलेक्ट्रिक बस शामिल की जाएगी, जिसे करनाल कुंजपुरा मार्ग पर ही चलाया जाएगा।
यह बस सुबह से रात तक हर 20 मिनट बाद चलेगी ।5 बसों का संचालन होने के बाद 45 इलेक्ट्रिक और बसों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे हर लोकल रूट पर बस की सुविधा मिलेगी। इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों को कम किराया देना होगा ।अभी रोडवेज बड़े में कुल 158 बस हैं जिन्हें अलग-अलग रूट पर चलाया जाता है। इन बसों को चलाने में रोजाना 8000 लीटर डीजल की खपत होती है ।लेकिन जल्द ही इलेक्ट्रिक बस शामिल होने से प्रदूषण से राहत मिलेगी और डीजल की भी बचत होगी।