Haryana News: परिवहन मंत्री के आदेश के बाद रोडवेज ने चलाई तीन बसें, देखें रूट और टाइम टेबल

अंबाला :- हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने आदेश जारी किए हैं कि अंबाला बस स्टैंड से नारायणगढ़ के लिए तीन बसों का संचालन किया जाएगा ।इनमें से दो बस अंबाला सिटी से वाया शहजादपुर होते हुए नारायणगढ़ तक का सफर तय करेंगी ,वही एक बस अंबाला छावनी बस अड्डा से वाया शाहबाद होते हुए नारायणगढ़ पहुंचेगी।

new bus compressed 1

कुछ समय पहले परिवहन मंत्री ने बस स्टैंड पर निरीक्षण किया था ।उस दौरान सभी लोगों ने मंत्री से अंबाला सिटी और अंबाला छावनी से नारायणगढ़ के लिए रात के समय बस चलाने की मांग की थी। आईए जानते हैं क्या होगी बस की टाइमिंग।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अंबाला से नारायणगढ़ के लिए रात में चलेंगी 3 बस

जानकारी से पता लगा है कि नारायणगढ़ शहजादपुर व अन्य गांव से हर रोज हजारों विद्यार्थी अंबाला के शिक्षा संस्थानों में पढ़ने आते हैं ।इतना ही नहीं अंबाला शहर के कपड़ा बाजार में भी हर रोज अलग-अलग शहर से लाखों लोग खरीदारी करने आते हैं ।अंबाला बस स्टैंड से शाम 5:00 बजे बाद नारायणगढ़ शहजादपुर व अन्य गांव में जाने वाले छात्रों की भीड़ लग जाती है।

इसके बाद 6:00 काम से छुट्टी करने वाले लोग भी बस स्टैंड पर जमा हो जाते हैं। शाम को ग्रामीण रूट और नारायणगढ़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसीलिए लोगों ने इस रूट पर बस सेवा शुरू करने की मांग की है ।शाम 7:00 बजे अंबाला सिटी से पहली बस नारायणगढ़ के लिए रवाना होगी। उसके बाद 7:30 बजे दूसरी बस और रात 9:00 बजे तीसरी बस अंबाला छावनी से नारायणगढ़ के लिए चलाई जाएगी।

Leave a Comment