गुरुग्राम :- हरियाणा के गुरुग्राम शहर में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जीएमडीए के द्वारा शहर में अलग-अलग इलाकों में 154 बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। जिसके लिए सरकार ने 35 करोड़ का बजट पास किया है । बस क्यू शेल्टर बनाने का काम जल्द शुरू होगा। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।
गुरुग्राम में जल्द बनेंगे 154 बस क्यू शेल्टर
गुरुग्राम में जल्द ही 154 बस शेल्टर बनाए जाएंगे, जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में काफी लोगों को सुविधा मिलेगी ।लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए काफी कम समय खर्च करना होगा। बस क्यू शेल्टर के लिए सदन पेरीफेरल रोड से लेकर नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड तक सेक्टर 68 और 95 में करीब 80 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे।
इसके अलावा 99 सेक्टर से 115 के बीच 74 नए बस क्यू शेल्टर बनेंगे ।इस प्रोजेक्ट को बनाने में करीबन 33 करोड रुपए का खर्च आएगा ।इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है ।
लोगों को होगा काफी फायदा
गुरुग्राम में लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए लोगों की सहायता के लिए क्यू शेल्टर बनाने का निर्णय लिया गया है, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए करीब 154 बस क्यू शेल्टर बनेंगे। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड के पास 150 बस है ,जिसमें से केवल 25 बस ही संचालित की जाती है। जल्द ही यहां 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बस शामिल की जाएगी। इसके बाद यात्रियों को बस की कमी नहीं होगी।