भारत : आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत ज्यादा चर्चा में है. मतलब कि आप एआई की सहायता से कुछ भी सर्च करें और आपको उसके बारे में तुरंत जानकारी मिल जाएगी. चाहे वह खाने से संबंधित हो या देश के बारे में या फिर किसी भी जगह से संबंधित है. आपके हाथ में कुछ ही मिनटों में सब कुछ एआई के माध्यम से सामने आ जाएगा.
यहीं से यदि हम पूरे भारत के सबसे बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करें जहां पर युवा सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं. ऐसे में सबसे बढ़िया पहाड़ी जगहों की लिस्ट हमारे सामने आती है.
भारत के हिमाचल प्रदेश में मनाली
मनाली एआई द्वारा बताई गई सबसे बढ़िया जगह में से पहले स्थान पर आती है. हिमाचल की वादियों से घिरा यह स्टेशन कुदरती चीजों से दबदब है. जहां पर बरसात हर मोषम में और स्प्रिंग सीजन में कभी भी घुमा जा सकता है. ऐसी जगह पर युवाओं के समूह आते जाते रहते हैं. जब यहां पर बर्फबारी होती है, तब यहां पर लोगों की संख्या सबसे ज्यादा होती है. परंतु मानसून के मौसम में हिमाचल के हालात बहुत ही अच्छे हैं. यदि आप कहीं पर घूमना चाहते हैं तो मनाली सबसे अच्छी जगह है.
दार्जिलिंग
यदि हम नॉर्थ ईस्ट में खूबसूरत हिल स्टेशन की अभी बात करें तो दार्जिलिंग किसी से कम नहीं है. दार्जिलिंग को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है AI के अनुसार स्टेशनों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला स्टेशन दार्जिलिंग है. यहां पर ऊंचे ऊंचे पहाड़ चाय के बागान टाइगर हिल रॉक गार्डन और फेमस मोनेस्ट्री की वजह से यह हिल स्टेशन काफी ज्यादा फेमस है. यहां पर पहाड़ियों से गुजरने वाली टॉय ट्रेन तो आपने देखी ही नहीं है. यदि आप दार्जिलिंग घूमने जाए तो एक बार तो टॉयट्रेन में सफर जरूर करें.
नैनीताल
नैनीताल भी किसी हसीन वादियों से कम नहीं है. यह उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित है. इसकी खूबसूरत इतने मशहूर है कि यहां पर लोग हर मौसम में घूमने आते हैं. यदि आप बरसात के मौसम में घूमने आते हैं तो यहां पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल सकती है. यहां पर नैनी झील नैना देवी मंदिर, केव गार्डन जैसी अनेक जगह है जो आप देख सकते हैं. यहां पर आपको एडवेंचर एक्टिविटीज भी मिल जाएंगी.
श्रीनगर
श्रीनगर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. जम्मू कश्मीर का यह स्थान स्वर्ग से कम नहीं है. यह एक ऐसी जगह है जहां हर भारतीय जाने का सपना देखता है. यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ प्रकृति से घिरी झीले किसी भी व्यक्ति को अपना दीवाना बना सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई के अनुसार इस जगह को सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगह माननीय यहां पर आप टयूलिप गार्डन, हरी पर्वत, परी महल वूलर झील आदि का नजारा ले सकते हैं.
ऊटी
ऊटी हमेशा से हाई रेटेड जगह में से एक जगह मानी जाती है. तमिलनाडु राज्य में कई ऐसी घूमने की जगह भी है. परंतु ऊटी हमेशा से ही फेमस है. नीलगिरी पर्वतों के मध्य यह जगह स्थित है. और यह प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जानी जाती है. ऊटी की खूबसूरती पहाड़ों की रानी के नाम से जानी जाती है. यहां पर पन्ना झील बॉटनिकल गार्डन डियर पार्क जैसी अनेक जगह भी है. यहां पर भी आप टॉय ट्रेन का मजा प्राप्त कर सकते हैं.
3 thoughts on “ये हैं भारत में कपल्स द्वारा सबसे अधिक घूमे जाने वाले हिल स्टेशन , लड़कीओ को है ज्यादा पसंद”