Chanakya Niti: चाणक्य नीति पत्नी को भी नहीं बतानी चाहिए ये बातें , मुसीबत में पत्नी भी उठती है फायदा

चाणक्य नीति : चाणक्य नीति शास्त्र में है चाणक्य द्वारा कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिनको मानकर आप आज भी लोगों की पहचान आसानी से कर सकते हैं उन्होंने अपनी नीति में अहम बातों का उल्लेख किया है किसको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. यह सब विस्तार से उनकी नीति में बताया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक पति को कौन सी बात अपनी पत्नी से कभी नहीं कहनी चाहिए, चलिए जानते हैं.

Chankya niti 1 compressed

चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में बताया है कि यदि आपके जीवन में सफलता हासिल करनी है या फिर अपने करियर को लेकर या निजी जीवन से जुड़ी कुछ भी बातें यदि आप भी अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं तो आपको चाणक्य नीति की बातों को अपने जीवन में उतरना चाहिए आचार्य चाणक्य ने कुल चार बातें ऐसी बताई है कि जिन्हें एक पति को अपनी पत्नी से कभी भी नहीं बतानी चाहिए वरना वह समय आने पर इसका फायदा जरूर उठाती हैं चलिए जानते हैं.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

चाणक्य नीति अपने वेतन के बारे में

यह कहा जाता है कि पति और पत्नी के बीच में किसी भी बात का भेद या फिर राज नहीं होना चाहिए परंतु आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पति ने पत्नी को यह कभी नहीं बताना चाहिए कि उसको कुल कितना वेतन मिल रहा है वैसे तो पत्नीअक्सर पतियों की फिजूल खर्ची पर कंट्रोल रखते हैं परंतु यदि उन्हें उनका असली वेतन पता होता है तो वह उसे खर्च करने से भी नहीं चूकती

यदि आपका अपमान हो जाए तो

यदि आपका किसी भी स्थान पर किसी भी प्रकार का अपमान होता है तो यह बात आपको अपनी पत्नी से नहीं बतानी चाहिए क्योंकि यदि उसको यह पता चलता है कि उसके पति का कहीं पर अपमान हुआ है तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकती और बात खत्म होने की जगह पर और ज्यादा बढ़ जाती है

आपकी कोई कमजोरी

पुरुष को उसकी पत्नी के सामने उसकी कोई भी कमजोरी नहीं बतानी चाहिए यदि पुरुष ऐसा करता है तो आने वाले समय में पत्नी अपने पति की कमजोरी का फायदा उठाकर उनसे अपना काम निकलवा सकती हैं

दान करते समय

यदि कोई पुरुष किसी भी वस्तु या फिर किसी भी चीज का दान करता है तो यह बात उसे अपनी पत्नी से नहीं बतानी चाहिए क्योंकि हमारे पुराणों में यह कहा गया है कि दान देना एक गोपनीय कृत्य होना चाहिए ना कि उसे किसी और के सामने बताना चाहिए

Hello friends, my name is Sunny Singh, I am working as an author on Haryana Update, before this I have worked as a writer on Khabar Express. I have provided all the information related to Haryana on Haryana Updates.

Leave a Comment