सिरसा :- फर्जीवाड़ा करने के लिए लोग इस हद तक पहुंच गए हैं कि हरियाणा रोडवेज में नकली फ्लाइंग बनाकर लोगों को लूटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिरसा डिपो की बस की नकली फ्लाइंग ने चेकिंग की और कंडक्टर को करीब 8000 का चूना लगाया है। हरियाणा रोडवेज बस के परिचालक संदीप ने इसकी शिकायत सिरसा डिपो और मुख्यालय में भेजी है ।
18 जून को सिरसा से जोधपुर रूट पर जाने वाली बस बावड़ी गांव के पास पहुंची तब हरियाणा सरकार लिखी हुई बोलेरो गाड़ी में सवार पांच लोगों ने डायरी दिखाकर बस को रुकवाया और बस में मौजूद पांच लोगों ने गाड़ी की चेकिंग करना शुरू कर दिया।
नकली फ्लाइंग बनकर परिचालक को लगाया चूना
हरियाणा सरकार लिखी हुई बोलेरो गाड़ी में सवार पांच लोग हरियाणा रोडवेज की फ्लाइंग के नहीं थे। पांच लोगों ने गाड़ी की चेकिंग की और उसके बाद कुछ कमियां बताते हुए मुख्यालय में परिचालक की शिकायत देने की बात कही। परिचालक ने दबाव में आकर ₹8000 उन लोगों को दे दिए। जब परिचालक ने सिरसा आकर पता किया तब पता चला कि पूरा चेकिंग प्लान फर्जी है ।परिचालक ने चेकिंग के दौरान एक कर्मचारी को पहचान लिया था और जब इन लोगों की पहचान की तब पता चला कि सभी कर्मचारी हिसार डिपो के हैं और पिछले चार-पांच दिनों से छुट्टी मनाने माउंट आबू गए हुए हैं। इन पांचों कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहां है। आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।